HomeShare MarketLIC ने इस फार्मा कंपनी के 4 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे,...

LIC ने इस फार्मा कंपनी के 4 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे, अब बची इतनी हिस्सेदारी

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। LIC ने फार्मा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2.002 पर्सेंट घटाई है। बीमा कंपनी ने इस महीने में कई कंपनियों में अपना हिस्सा कम किया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, सन फार्मा में LIC की शेयरहोल्डिंग 16,85,66,486 इक्विटी शेयरों से घटकर अब 12,05,24,944  शेयर रह गई है। यानी, बीमा कंपनी ने सन फार्मा के 48,041,542 शेयर बेचे हैं। 

अब सन फार्मा में इतनी बची LIC की हिस्सेदारी 
सन फार्मा में बीमा कंपनी LIC की हिस्सेदारी 7.026 पर्सेंट से घटकर अब 5.024 पर्सेंट रह गई है। सन फार्मा के शेयर सोमवार को बीएसई में 868.05 रुपये पर बंद हुए हैं। इस महीने LIC ने गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, सीमेंस, इकरा (ICRA) और मुकुंद में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इस महीने की शुरुआत में LIC ने फाइनेंशियल ईयर 2022 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड अनाउंस किया है। 

यह भी पढ़ें- 50000% से ज्यादा का दिया रिटर्न, बोनस शेयर के बाद अब यह कंपनी दे रही 1400% का डिविडेंड

LIC के शेयरों में इस साल अब तक 22% की गिरावट
बीमा कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 920 रुपये है। वहीं, LIC के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 650 रुपये है। बीमा कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 22 पर्सेंट की गिरावट आई है। 17 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एलआईसी के शेयर 875.45 रुपये पर थे। बीमा कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2022 को बीएसई में 684.15 रुपये पर बंद हुए हैं। LIC का मार्केट कैप 4,32,724 करोड़ रुपये के करीब है। 

यह भी पढ़ें- ₹303 से गिरकर 80 रुपये पर आ गया यह स्टॉक, इस दिग्गज निवेशक ने खरीद डाले 12.27 लाख शेयर

RELATED ARTICLES

Most Popular