एलआईसी के शेयरों में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर नए आल टाइम लो तक आ गए। सोमवार की सुबह NSE कंपनी के शेयर 800.25 रुपये के लेवल पर ओपन हुए, लेकिन कुछ ही देर बाद यह नीचे गिरकर 786.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी का मार्केट का कैप भी घटकर 5 लाख करोड़ रुपये से कम हो गया है। सोमवार की सुबह कंपनी का मार्केट कैप 4.97 लाख करोड़ रुपये हो गया था।
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के इस स्टाॅक ने की शानदार रिकवरी, पिछले 5 सत्र में लगाई 10% की छलांग
अपर सर्किट बैंड से 17% नीचे आ गया शेयर का भाव
मौजूदा समय में एलआईसी के शेयर का भाव अपर सर्किट बैंड से 17% तक नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। बता दें, एलआईसी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 949 रुपये था। एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयरों में भी अभी और गिरावट देखने को मिलेगी।
एक्सपर्ट लगा रहे हैं क्या अनुमान?
SMC ग्लोबल सिक्योरिटिज के रिसर्च सेक्शन के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन कहते हैं, ‘LIC आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग हुई थी। FII की भागीदारी भी इस स्टाॅक बिलकुल ना के बराबर है। एक बार एंकर निवेशकों का एक महीने का लाॅक इन पीरियड समाप्त होगा तो उसके बाद और भी बिकावली देखने को मिल सकती है। ऐसे में चौथी तिमाही के नतीजे देखने के बाद मेरी सलाह है कि इसमें निवेश करने बचें।’
संबंधित खबरें
वहीं, च्वाइस ब्रोकिंग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाडिया कहते हैं, ‘नए निवेशकों को मेरी सलाह है कि इस लेवल पर निवेश करने से बचें। एलआईसी के शेयर 750 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।’ पिछna सप्ताह ब्रोकरेज फर्म Emkay ने एलआईसी का 12 महीने टारगेट प्राइस 875 रुपये तय किया था। जोकि प्राइस बैंड से भी कम है।