HomeShare MarketLIC के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, MD पोस्ट पर नियुक्त हुए ये...

LIC के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, MD पोस्ट पर नियुक्त हुए ये शख्स

ऐप पर पढ़ें

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एम जगन्नाथ को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। बीते 13 मार्च 2023 को एम जगन्नाथ ने पदभार संभाला है। साल 1988 में एम जगन्नाथ एलआईसी से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभाग में टीमों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। एम जगन्नाथ ने साल 2009 और 2013 के बीच चार साल की अवधि के लिए एलआईसी (श्रीलंका) लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक निदेशक के रूप में भी काम किया। जगन्नाथ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जोनल मैनेजर के तौर पर भी काम किया है।

बता दें कि एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। वहीं, सिद्धार्थ मोहंती अंतरिम चेयरमैन होंगे। एलआईसी ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने 14 मार्च से तीन महीने के लिए एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन के रूप में सिद्धार्थ मोहंती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में, मोहंती कंपनी प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

संसद में अडानी पर संग्राम, एक बार फिर घुटनों पर ग्रुप के शेयर, 4 में लोअर सर्किट

एलआईसी का शेयर
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एलआईसी का शेयर 0.40% गिरकर 580 रुपये के स्तर तक आ चुका है। दूसरे दिन ट्रेडिंग के दौरान शेयर का भाव 578 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। मार्केट कैप 3 लाख 67 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular