HomeShare MarketLIC की ‘धन वर्षा’ स्कीम खरीदने का आखिरी मौका, 2 दिन बाद...

LIC की ‘धन वर्षा’ स्कीम खरीदने का आखिरी मौका, 2 दिन बाद बंद हो जाएगी करोड़पति बना देने वाली पॉलिसी  

ऐप पर पढ़ें

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है। यह समय-समय पर प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए निवेश के साथ-साथ रिस्क कवर करने वाली पॉलिसी लॉन्च करती रहती है। इन पॉलिसी के लिस्ट में एक नाम है ‘LIC Dhan Varsha’ स्कीम का। यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है जिसमें आपको इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ सेविंग का भी लाभ मिलता है। बता दें कि यह पॉलिसी 31 मार्च, 2023 के बाद वैलिड नहीं रह जाएगी।

सेविंग के साथ इंश्योरेंस कवर भी
बता दें कि एलआईसी की यह स्कीम एक नॉन–लिंक्ड,  पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग प्लान और सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको सेविंग के साथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। इसके अलावा, अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी पूरी होने से पहले असामयिक मृत्यु हो जाती है तो इसके नॉमिनी को डेथ बेनिफिट भी मिलता है। बता दें कि इस पॉलिसी के तहत आप 10 साल और 15 साल के लिए अपने पैसे निवेश कर सकते हैं।

मिलेगा 10 गुना डेट बेनिफिट
स्कीम के तहत पॉलिसीहोल्डर को मैच्योरिटी पूरी होने तक जीवित रहने पर बेसिक सम एश्योर्ड के साथ ही गारंटीड एडीशंस का भी लाभ मिलता है। दूसरी ओर पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी पूरी होने से पहले मृत्यु हो जाने पर 10 साल वाले निवेश में 1.25 गुना डेट बेनिफिट जबकि 15 साल वाले निवेश में नॉमिनी को 10 गुना डेट बेनिफिट, गारंटीड एडिशन बोनस के साथ मिलता है। यानी 15 साल के लिए 10 लाख के निवेश में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा।

(फोटो क्रेडिट- लाइव मिंट)

RELATED ARTICLES

Most Popular