सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का पोर्टफोलियो करीब 10 लाख करोड़ रुपये का है। बीमा कंपनी ने 273 शेयरों पर दांव लगा रखा है। एलआईसी के पोर्टफोलियो में शामिल 12 शेयरों ने इस साल अब तक कम से कम 20 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। रिटर्न देने में आईटीसी (ITC) सबसे आगे रही है। यह LIC के पोर्टफोलियो का सुपरस्टार साबित हुई है। आईटीसी ने एलआईसी को इस साल अब तक करीब 30 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। लिस्टेड कंपनियों के बीच आईटीसी, LIC का दूसरा सबसे बड़ा दांव है।
ITC से 17000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने मार्च 2023 तिमाही में ITC में अपनी हिस्सेदारी 2 बेसिस प्वाइंट घटाई है और अब कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 15.27 पर्सेंट है। पिछले दिनों आईटीसी के शेयरों में आई तेजी की वजह से LIC के इनवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर अब 80000 करोड़ रुपये को पार कर गई है। दिसंबर 2022 के आखिर में ITC में LIC के इनवेस्टमेंट की वैल्यू 62,871 करोड़ रुपये थी। यानी, आईटीसी में एलआईसी के इनवेस्टमेंट की वैल्यू 17129 करोड़ रुपये बढ़ गई है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
यह भी पढ़ें- 2 पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े इनवेस्टर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सबसे बड़ा दांव
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की सबसे बड़ी होल्डिंग रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में है। कंपनी के इनवेस्टमेटं की करेंट मार्केट वैल्यू 1.06 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस साल अब तक निगेटिव रिटर्न दिया है। LIC की तीसरी बड़ी होल्डिंग TCS में है और इसकी वैल्यू करीब 52600 करोड़ रुपये है। एसबीआई में सरकारी बीमा कंपनी की होल्डिंग करीब 44500 करोड़ रुपये की है। वहीं, ICICI Bank में सरकारी बीमा कंपनी की होल्डिंग 40000 करोड़ रुपये, एलएंडटी में 38000 करोड़ रुपये, इंफोसिस में 38000 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- बदल चुके हैं CGHS के नियम, केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ गया खर्च
LIC ने खरीदे इन कंपनियों के और शेयर
एलआईसी ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान आईआरबी इंफ्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज लैब, गेल और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जबकि एलआईसी ने एनएमडीसी, एलएंडटी, एचयूएल, एनटीपीसी, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, यूपीएल और पावर ग्रिड में हिस्सेदारी घटाई है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।