भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशक अब तक मुनाफे का इंतजार कर रहे हैं। स्टॉक का भाव अब भी इश्यू प्राइस से नीचे ही है। इस बीच, ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को लेकर एक नया टारगेट प्राइस दिया है।
क्या है टारगेट प्राइस: ब्रोकरेज ने LIC के शेयरों पर अपनी बाय रेटिंग को बरकरार रखा है और ₹830 का टारगेट प्राइस दिया है। मतलब ये कि इस भाव तक स्टॉक जा सकता है। फिलहाल, स्टॉक का भाव 682.15 रुपये पर है। इस लिहाज से देखें तो ब्रोकरेज को स्टॉक पर 150 रुपये तक का मुनाफा होने की उम्मीद है।
अच्छे रहे जून तिमाही के नतीजे: आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने जून तिमाही के शुद्ध लाभ में कई गुना उछाल दर्ज किया है। एक साल पहले की अवधि के 2.9 करोड़ रुपये की तुलना में 682.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एलआईसी ने शुद्ध प्रीमियम में 20% वृद्धि दर्ज की।
ये पढ़ें-दूरदर्शिता के लिए याद किया जाएगा.. रतन टाटा ने बिग बुल को यूं किया याद
तिमाही के दौरान प्रीमियम ₹7,429 करोड़ आया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹5,088 करोड़ था। ब्रोकरेज के मुताबिक हमें उम्मीद है कि बीमा कंपनी तरक्की की राह पकड़े रहेगी।