ऐप पर पढ़ें
LIC-Adani Group Investment: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों का बुरा हाल हो गया था। समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक के भाव नीचे आने से इन कंपनियों के बड़े निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अडानी ग्रुप पर पैसा लगाने वाली कंपनियों में सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी भी शामिल है। जिसके निवेश की चर्चा सदन से लेकर सड़क तक देखने को मिली। रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप और एलआईसी के टॉप मैनेजमेंट के साथ एक मीटिंग हुई है। इस मीटिंग के बाद एलआईसी अपने निवेश को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहा है।
6 महीने में 245 प्रतिशत का रिटर्न, अब होगा कंपनी के शेयरों का बंटवारा
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों के बीच अडानी ग्रुप के साथ एलआईसी के टॉप मैनेजमेंट की एक बैठक हुई है। रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा है कि वो मीटिंग के बाद अडानी ग्रुप में किए गए निवेश को लेकर काफी आश्वस्त हैं।
एलआईसी का कितना निवेश अडानी ग्रुप की कंपनियों में है?
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार सरकारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में कुल मिलाकर 30127 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जोकि कंपनी के शेयर बाजार में किए गए निवेश का 1 प्रतिशत भी नहीं है। बता दें, बीते सप्ताह अडानी ग्रुप की कंपनियों में एलआईसी के द्वारा किए गए निवेश की वैल्यू बढ़कर 39,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
2 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल
किन-किन कंपनियों में एलआईसी ने किया है निवेश
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अडानी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है। ये 7 कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैल, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी और अम्बुजा सीमेंट है।