ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने मंगलवार को एक एकीकृत पोर्टल ‘Kotak fyn’ लॉन्च किया है। यह पोर्टल बैंक के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए उनके भुगतान, कलेक्शन, व्यापार और उनके बैंक खातों से संबंधित अन्य सेवाओं को ट्रैक करने में मदद करेगा। इसके अलावा, बैंक एक नए लोन ऑर्गनाइजेशन और मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की भी योजना बना रहा है।
प्रोसेस होगा डिजिटाइज
इस ऑर्गनाइजेशन के जरिए ग्राहकों के अप्लीकेशन से लेकर सैंक्शन और डिस्बर्सल तक के प्रोसेस को डिजिटाइज किया जाएगा। बैंक का मानना है कि इससे टर्नअराउंड समय कम होगा और इससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो जाएगी। बैंक के पूर्णकालिक निदेशक केवीएस मणियन के अनुसार यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए लगातार डेवलप होता रहेगा।
नहीं करना होगा एडिशनल भुगतान
उन्होंने साथ ही कहा कि fyn का औपचारिक लॉन्च आज है लेकिन हमारे कुछ ग्राहकों ने पहले ही इसका अनुभव कर लिया है। ये प्लेटफॉर्म बैंक के सभी कॉर्पोरेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, चाहे उनका आकार कुछ भी हो। मणियन ने कहा कि जब तक कोई ग्राहक वर्किंग कैपिटल प्रोडक्ट या बैंक से लोन का उपयोग करता है तब तक उन्हें इसके एक्सेस के लिए कुछ भी एडिशनल भुगतान नहीं करना होगा।