भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जब से रेपो रेट में इजाफा किया है तब से बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट्स बढ़ाने की होड़ लगी हुई है। पिछले 20 दिनों में देश के कई बड़े बैंकों ने एक के बाद एक अपने एफडी रेट्स में बदलाव किया है। मई महीने के बाद जैसे ही आरबीआई (RBI) ने लगातार रेपो रेट बढ़ाना शुरू किया, देश के कई बैंकों ने लगभग हर महीने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। अब इसी रेस में देश की बड़ी लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भी शामिल हो गया है। बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर सिलेक्टेड टेन्योर के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए बताया कि बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 19 अक्टूबर से लागू है।
यह भी पढ़ें-PNB ने बढ़ाया एफडी रेट्स, अब ग्राहकों को मिलेगा जमा पूंजी पर तगड़ा रिटर्न
कोटक महिन्द्रा बैंक की एफडी रेट्स
कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिनों से 14 दिन की एफडी पर 2.50 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। वहीं 15 से 30 दिन की एफडी पर अब बैंक 10 बेसिस प्वाइंट अधिक 2.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी और कोटक महिंद्रा बैंक 31 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट ,23 महीने की एफडी पर 6.2 पर्सेंट और 3 साल से 10 साल की एफडी पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। जबकि ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 3.75 पर्सेंट और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यह भी पढ़ें-Flipkart की Big Diwali Sale शुरू, इन Smart TV पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
सीनियर सिटीजन को मिलता है 6.70 पर्सेंट का एफडी रेट्स
कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य नागरिकों को सालाना 2.50 पर्सेंट से 6.20 पर्सेंट और वरिष्ठ नागरिकों को 3.00 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज देता है। यह 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट है। इससे पहले बैंक ने 3 अक्टूबर को अपने एफडी रेट्स में बदलाव किया था। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए बताया कि अगर आप 181 दिन से कम की FD करते हैं तो इसका इंटरेस्ट रेट सिंपल इंटरेस्ट की तरह कैलकुलेट किया जाएगा।