HomeShare MarketKEC International Ltd engineering company got a big contract from Railways shares...

KEC International Ltd engineering company got a big contract from Railways shares rose – इस इंजीनियरिंग कंपनी को रेलवे से मिला बड़ा ठेका, शेयरों में आई तेजी, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरिंग कंपनी केईसी इंटरनेशनल को 1005 करोड़ रुपये की कई परियोजनाएं मिली हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कि उसे रेलवे और केबल सहित अपने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में 1,005 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं मिली हैं। कंपनी के शेयर आज 621.70 रुपये पर खुले और 10 बजे तक के हाई 626 रुपये पहुंच गए। इस स्टॉक ने इस साल 24.38 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में 46 और 2006 के बाद से 613 फीसद उछला है।

यह भी पढ़ें: इस डील के टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, खरीदने को लगी होड़

विदेशों से भी मिले ऑर्डर

आरपीजी ग्रुप की इस कंपनी को घरेलू बाजार के साथ-साथ मध्य पूर्व, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में ट्रांसमिशन और वितरण और केबलिंग के लिए परियोजनाएं मिली हैं। कंपनी ने एक स्टॉक मार्केट की फाइलिंग में कहा, रेलवे सेगमेंट में उसे 25 केवी ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) और संबंधित कार्यों के लिए एक ऑर्डर मिला है। कंपनी को घरेलू बाजार और विदेशों में विभिन्न प्रकार के केबलों की सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं।

केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा, “हम विशेष रूप से रेलवे के ऑर्डर से उत्साहित हैं, जो पारंपरिक रेलवे सेगमेंट में हमारी ऑर्डर बुक को और मजबूत करता है। इन ऑर्डरों के साथ, हमारा YTD ऑर्डर 10,000 करोड़ रुपये है।” 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular