ऐप पर पढ़ें
कास्टिंग बिजनेस से जुड़ी कंपनी कल्याणी कास्ट टेक शेयर बाजार में उतरने जा रही है। कंपनी के शेयरों की बाजार में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) के शेयर 17 नवंबर को बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 70 पर्सेंट के प्रीमियम पर हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम इशारा कर रहा है कि कल्याणी कास्ट टेक के शेयर लिस्टिंग वाले दिन तहलका मचा सकते हैं।
230 रुपये के पार लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) के आईपीओ का प्राइस बैंड 137-139 रुपये था। कंपनी के शेयर 139 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 95 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में कल्याणी कास्ट टेक के शेयर 234 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं, वह लिस्टिंग वाले दिन करीब 70 पर्सेंट फायदे की उम्मीद लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- टाटा का IPO खुलने से पहले ही मचा रहा धमाल, 370 रुपये पहुंच गया GMP, 850 रुपये के पार हो सकती है लिस्टिंग
208 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ IPO
कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) का आईपीओ टोटल 208.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 190.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 439.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 66.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर को ओपन हुआ था और यह 10 नवंबर तक खुला रहा। रिटेल इनवेस्टर्स कंपनी के आईपीओ में 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी में दिग्गज निवेशक 4% हिस्सेदारी बेचने को तैयार, ये है डील की डिटेल