ऐप पर पढ़ें
कल्याणी कास्ट टेक की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 264.10 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) के शेयर 139 रुपये पर निवेशकों को अलॉट हुए हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को कल्याणी कास्ट टेक के शेयर मिले हैं, उन्हें कंपनी की लिस्टिंग के साथ ही हर शेयर पर 125.10 रुपये या 90 पर्सेंट का फायदा हो गया है।
लिस्टिंग के बाद शेयरों पर लगा अपर सर्किट
लिस्टिंग के ठीक बाद कल्याणी कास्ट टेक (Kalyani Cast Tech) के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 277.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कल्याणी कास्ट टेक के आईपीओ का प्राइस बैंड 137-139 रुपये है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 139000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 69.83 पर्सेंट रह गई है।
यह भी पढ़ें- 4 दिन में चांदी ₹3455 और सोना ₹613 महंगा, इस साल टूटेंगे सभी रिकॉर्ड
IPO पर लगा 208 गुना से ज्यादा दांव
कल्याणी कास्ट टेक के आईपीओ पर टोटल 208.59 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 190.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कोटे पर 439.20 गुना दांव लगा है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 66.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कल्याणी कास्ट टेक आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट से जुड़े कामकाज में करेगी। कल्याणी कास्ट टेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 30.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज