HomeShare Marketjsw infra got contract worth Rs 4119 crore shares rech new 52...

jsw infra got contract worth Rs 4119 crore shares rech new 52 week high – इस इन्फ्रा कंपनी को मिला 4119 करोड़ रुपये का ठेका, शेयर खरीदने को मची लूट, बिजनेस न्यूज

JSW Infra Share Price: जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को कर्नाटक के केनी बंदरगाह को विकसित करने का  4,119 करोड़ रुपये ठेका मिला है। इस खबर के बाद इसके शेयर उड़ान भर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में यह 6 फीसद से अधिक उछल कर 220 रुपये पर पहुंच गया। आज यह 213.45 रुपये पर खुला था। आज इसने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है।

महज डेढ़ महीने में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा ने करीब 36 फीसद का रिटर्न दिया है। तीन अक्टूबर 2023 को श्ह 157.30 रुपये पर था, तब से यह स्टॉक लगातार उड़ान भर रहा है। तीन नंवबर से यह करीब 44 रुपये प्रति शेयर का मुनाफ दे चुका है। शुरुआती कारोबार में यह 5.56 फीसद ऊपर 214.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

यह भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, दहाड़ रहा शेयर

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बयान में कहा कि प्रस्तावित केनी पोर्ट में केप-आकार के जहाजों को संभालने के लिए आधुनिक पर्यावरण-अनुकूल मशीनीकृत सुविधाएं होंगी।  प्रस्तावित केनी बंदरगाह रणनीतिक रूप से दो परिचालन वाले प्रमुख बंदरगाहों उत्तर में मोर्मुगाओ बंदरगाह और दक्षिण में न्यू मेंगलोर बंदरगाह के बीच स्थित है।

केनी पोर्ट की परिकल्पना, उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में पश्चिमी तट पर सभी प्रकार के कार्गो को संभालने वाले हर मौसम वाले, नए, मल्टी-कार्गो, डायरेक्ट बर्थिंग, गहरे पानी के वाणिज्यिक बंदरगाह के रूप में की गई है, जो बेल्लारी, होसपेटे, हुबली, कालाबुरागी और दक्षिण महाराष्ट्र को कवर करने वाले क्षेत्र में उद्योगों को सेवा प्रदान करेगा।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संयुक्त प्रबंध निदेशक अरुण महेश्वर ने कहा, ”हम केनी पोर्ट को कर्नाटक के समुद्री बुनियादी ढांचे और व्यापार प्रवेश द्वार के अभिन्न अंग के रूप में विकसित करने के लिए काम करना शुरू करेंगे।”

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

इनपुट: एजेंसी

RELATED ARTICLES

Most Popular