HomeShare MarketITC को 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, नई ऊंचाई पर...

ITC को 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, नई ऊंचाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर

सिगरेट से लेकर होटल के कारोबार में सक्रिय आईटीसी (ITC) को सितंबर 2022 तिमाही में 4619.77 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24 पर्सेंट बढ़ा है। सिगरेट और स्नैक्स बिजनेस में अच्छी डिमांड के कारण कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान FMCG कंपनी को 3713.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस बीच, आईटीसी के शेयरों ने गुरुवार को अपना हाई बनाया है। 

18,608 करोड़ रुपये पहुंच गया ITC का तिमाही रेवेन्यू
आईटीसी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 5 पर्सेंट का उछाल आया है। आईटीसी को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4389.76 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कोलकाता बेस्ड कंपनी का ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू 25 पर्सेंट बढ़कर 18,608 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि के दौरान आईटीसी का रेवेन्यू 14,844 करोड़ रुपये था। अगर सेगमेंट के आधार पर देखें तो सिगरेट बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.3 पर्सेंट बढ़ा है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में आईटीसी का टोटल एक्सपेंस 25 पर्सेंट बढ़कर 12,824 करोड़ रुपये रहा है। 

यह भी पढ़ें- एक्स्ट्रा इनकम के लिए काम करें.. Infosys ने शर्तों के साथ कर्मचारियों को दी राहत

अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचे ITC के शेयर
एफएमसीजी कंपनी ITC के शेयरों ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आईटीसी के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान 350.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल भी है। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 349.70 रुपये पर बंद हुए हैं। आईटीसी के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को करीब 60 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 35 पर्सेंट के करीब चढ़े हैं। आईटीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- दो दिग्गज इनवेस्टर्स ने लगाया इस टेक्सटाइल शेयर पर बड़ा दांव, खरीदे हैं लाखों शेयर

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular