एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) को मार्च 2022 तिमाही में 4,190.96 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। ITC के मुनाफे में सालाना आधार पर 11.80 फीसदी का उछाल आया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3,748.42 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में ऑपरेशंस से मिलने वाला कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.02 फीसदी बढ़कर 16,426 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 14,156.98 करोड़ रुपये था। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 से 12 फीसदी के बीच बढ़ेगा।
कंपनी ने 6.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड किया रिकमंड
आईटीसी (ITC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 6.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। फाइनल डिविडेंड का भुगतान 22-26 जुलाई 2022 के बीच किया जाएगा। फाइनल डिविडेंड के अलावा आईटीसी (ITC) ने इस साल फरवरी में प्रति शेयर 5.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है।
यह भी पढ़ें- 275 रुपये का डिविडेंड दे रही यह फार्मा कंपनी, 7000% का दिया है रिटर्न
होटल बिजनेस में 35.39% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ
कंपनी के सिगरेट बिजनेस का रेवेन्यू 9.96 फीसदी बढ़कर 6,443.37 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, नॉन-सिगरेट FMCG रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.32 फीसदी बढ़कर 4,141.97 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के होटल बिजनेस में 35.39 फीसदी की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी ने कहा है कि एग्री बिजनेस से मिलने वाला रेवेन्यू 29.60 फीसदी बढ़ा है। रिजल्ट से पहले, बुधवार को एनएसई में आईटीसी के शेयर 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 266.50 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 21 फीसदी का उछाल आया है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- रामदेव की Ruchi Soya का बदला नाम, रॉकेट की तरह बढ़ा कंपनी का शेयर भाव