ऐप पर पढ़ें
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21.37 प्रतिशत बढ़कर 5087 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में प्रॉफिट 4,190.96 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान राजस्व पिछले वर्ष की समान तिमाही में 16,226.63 करोड़ रुपये की तुलना में 6.14 प्रतिशत बढ़कर 17,224 करोड़ रुपये हो गया।
किस सेगमेंट का क्या हाल: मार्च तिमाही के दौरान सिगरेट सेगमेंट का राजस्व 7,355.83 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 6,443.37 करोड़ रुपये की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक था। एफएमसीजी सेगमेंट ने 4,141.97 करोड़ रुपये की तुलना में 4,944.95 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। होटल सेगमेंट का राजस्व 389.64 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 781.71 करोड़ रुपये हो गया। इस सेगमेंट के लिए एबिटा मार्जिन 34.8 फीसदी पर आ गया। हालांकि, पेपरबोर्ड सेगमेंट का राजस्व 2,182.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,221 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।
डिविडेंड का ऐलान: ITC ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 6.75 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 2.75 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है। इसकी मंजूरी मिलते ही भुगतान 14-17 अगस्त के बीच किया जाएगा। ITC ने डिविडेंड के भुगतान के लिए अपने सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से 30 मई को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है। तिमाही नतीजों के बाद आईटीसी के शेयर में 2% की गिरावट आई और इसकी कीमत 418.10 रुपये पर थी।