HomeShare MarketITC के शेयर 3 साल में पहली बार 300 रुपये के पार,...

ITC के शेयर 3 साल में पहली बार 300 रुपये के पार, एक्सपर्ट बोले- अब 340 रुपये तक जाएगा शेयर

ITC के शेयरों ने AGM के अगले ही दिन वो कारनामा कर के दिखाया जिसका इंतजार निवेशक 2 साल से अधिक समय से कर रहे थे। 3 साल बाद एक बार फिर आईटीसी के शेयर (ITC  Share Price) 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। गुरूवार को कंपनी के शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 302.20 रुपये का लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले 300 का लेवल को कंपनी के शेयर मई 2019 में क्राॅस किए थे। बता दें, बुधवार को जब कंपनी 111 एजीएम चल रही थी तब शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को पार कर गए थे। 

यह भी पढ़ें: 163 रुपये से 766 पर पहुंचा शेयर का भाव, इस चर्चित निवेशक ने खेला बड़ा दांव

340 रुपये का पार जाएगा शेयर का भाव! 

ITC के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर GCL सिक्योरिटीज के सीईओ रवि सिंघल लाइव मिंट से कहते हैं, ‘जिस किसी के पास आईटीसी के शेयर हैं उन्हें 340 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड करने की सलाह दी जाती है। वहीं, 265 रुपये के स्टाॅप लाॅस को भी बनाए रखना होगा।’ ऐसे लोग जो इस स्टाॅक में अब निवेश करने की सोच रहे हैं उनके विषय में बात करते हुए रवि सिंघल कहते हैं, ‘जो इस लेवल पर यह स्टाॅक खरीद रहा है वो 275 का लेवल तक होल्ड कर सकता है। ऐसे निवेशकों को यह भी सलाह है कि वे 265 रुपये के लेवल स्टाॅप लाॅस को बनाए रखें।’

AGM की मीटिंग में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर क्या बोले पुरी? 

कंपनी की सालाना आमसभा को बुधवार को ‘ऑनलाइन’ तरीके से संबोधित करते हुए आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी के रोजाना के उपभोग के सामान (एफएमसीजी) क्षेत्र में करीब 25 ब्रांड हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो का चयन सावधानी से किया गया है और इसमें वृद्धि की काफी गुंजाइश है। पुरी ने बताया कि आईटीसी ने इस साल के दौरान 110 उत्पाद पेश किए हैं। 
     
उन्होंने शेयरधारकों को बताया कि कंपनी ने देशभर में एकीकृत उपभोक्ता सामान विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स (आईसीएमएल) सुविधाओं का निर्माण किया है जिससे यह संरचनात्मक लाभ की स्थिति में है। पुरी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां अब सामान्य हो गई हैं और महामारी-पूर्व के स्तर से आगे हैं। ऐसे में कंपनी के परंपरागत सिगरेट कारोबार की स्थिति भी सुधरी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के कृषि कारोबार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और गेहूं, चावल, मसालों और तंबाकू की निर्यात वृद्धि मजबूत रही है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular