HomeShare MarketIT कंपनी देगी एक शेयर पर 2100% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का...

IT कंपनी देगी एक शेयर पर 2100% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान 

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: वित्त वर्ष समाप्त होने को है। ऐसे में कई कंपनियां मार्च के इस महीने में डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट आदि का ऐलान कर रही हैं। इसी लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है। हम बात कर रहे हैं आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) की। कंपनी ने रविवार को  2100 प्रतिशत के डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड भी घोषित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः अडानी ग्रुप ने संकट के समय पीछे खींचे कदम, इस प्रोजेक्ट को किया बंद 

एचसीएल डिविडेंड (HCL Dividend Record Date)

आईटी कंपनी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 42 रुपये का डिविडेंड आने वाले समय में दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को कंपनी एक शेयर पर 2100 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। एचसीएल ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2023 तय किया है। बता दें, कंपनी की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को होगी। इसी मीटिंग में चौथी तिमाही के नतीजे अप्रूव किए जाएंगे। 

रेल कंपनी को मिला 111 करोड़ रुपये का ठेका, लगाई सबसे कम बोली, 65 रुपये भाव 

84वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी 

एचसीएल टेक्नोलॉडजी 84वीं बार डिविडेंड अपने निवेशकों को देने जा रही है। पिछले 12 महीने में कंपनी एक शेयर पर 48 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दे चुकी है। यानी ये आईटी कंपनी नियमित अंतराल पर अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती रहती है। 

2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, 3 दिन से अपर सर्किट पर स्टॉक 

शेयर बाजार में क्या है कंपनी की स्थिति? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1111.90 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21.65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। साल 2023 भी पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। इस दौरान आईटी कंपनी एचसीएल के शेयरों के दाम में करीब 7 प्रतिशत की उछाल आई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular