HomeShare MarketIREDA IPO will open 21 nov for subscription gmp surges expert says...

IREDA IPO will open 21 nov for subscription gmp surges expert says do bet – Business News India – ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा सरकारी कंपनी का IPO, एक्सपर्ट बोले- सब्सक्राइब करो, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

IREDA IPO: सरकारी कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) का इंतजार खत्म होने वाला है। यह आईपीओ 21 नवंबर यानी अगले सप्ताह मंगलवार को खुल रहा है। वहीं, गुरुवार यानी 23 नवंबर तक दांव लगाने का मौका होगा। IREDA आईपीओ का प्राइस बैंड ₹30 से ₹32 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की लिस्टिंग को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में ₹9 प्रीमियम है। इसका मतलब है कि आईपीओ की लिस्टिंग 40 रुपये से ज्यादा पर हो सकती है।

कितना है लॉट साइज 
IREDA आईपीओ में एक लॉट के लिए आवेदन करने पर 460 शेयर शामिल होंगे। आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए खुदरा निवेशक के पास न्यूनतम रकम ₹14,720 ( ₹32 x 460) है। बता दें कि इस सरकारी कंपनी का लक्ष्य अपने सार्वजनिक प्रस्ताव से 2,150.21 करोड़ जुटाने का है। आईपीओ अलॉट 24 नवंबर या 27 नवंबर को हो सकता है। कंपनी का पब्लिक इश्यू BSE और NSE पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। यह आईपीओ 28 नवंबर 2023 को लिस्ट हो सकता है।

दांव लगाना सही या नहीं?
एक्सपर्ट का मानना है कि अगले सप्ताह आने वाले पांच मुख्य आईपीओ में से IREDA निवेशकों के रडार पर होगा। लिस्टिंग के दिन मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं। इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म प्रॉफिट के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। राइट रिसर्च के संस्थापक और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने निवेशकों को आगामी आईपीओ के लिए आवेदन करने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें एक निश्चित विश्वसनीयता है। इसे सब्सक्राइब करना फायदे का सौदा हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular