ऐप पर पढ़ें
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ जबरदस्त डिमांड में है। सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) का आईपीओ पहले ही दिन फुल हो गया है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन करीब दोगुना सब्सक्राइब हुआ है और आईपीओ की सारी कैटेगरीज फुल हो गई हैं। ग्रे मार्केट में भी इरेडा के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। सरकारी कंपनी इरेडा के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 30 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
सारी कैटेगरीज पहले ही दिन हुईं फुल
सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) का आईपीओ पहले दिन टोटल 1.98 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा पहले दिन 2.02 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 2.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा पहले ही दिन 1.34 गुना सब्सक्राइब हो गया है। जबकि एंप्लॉयीज कैटेगरी में 2.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
यह भी पढ़ें- 2100% की ताबड़तोड़ तेजी, इस दिग्गज ने खरीदे हैं 5 लाख से ज्यादा शेयर
40 रुपये के पार लिस्ट हो सकते हैं शेयर
इरेडा (IREDA) के आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर सरकारी कंपनी के शेयर 32 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो कंपनी के शेयर 41 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन करीब 30 पर्सेंट प्रीमियम की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी का आईपीओ 23 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 460 शेयर हैं।
यह भी पढ़ें- इस IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया तूफान, हर शेयर पर ₹60 मुनाफे के संकेत