HomeShare MarketIREDA IPO open on 21 nov price band below 50 rupees check...

IREDA IPO open on 21 nov price band below 50 rupees check gmp here – कल खुलने जा रहा है सरकारी कंपनी का IPO, दाम 50 रुपये से भी कम, GMP ने किया खुश, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

सरकारी कंपनी इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का आईपीओ (Indian Renewable Energy Development Agency IPO) कल यानी 21 नवबंर को ओपन होने जा रहा है। निवेशकों के पास आईपीओ 23 नवंबर तक सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा। आईआरईडीए आईपीओ (IREDA IPO) का प्राइस बैंड 30 रुपये से 32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जान लेते हैं – 

कंपनी ने 460 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,720 रुपये का दांव लगाना होगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। आईआरईडीए आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर 2023 को किया जाना है। कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 4 दिसंबर 2023 को होगी। 

कितना है जीएमपी? 

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आज यानी सोमवार को 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी कंपनी पहले दिन निवेशकों को 21 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकती है। जोकि आईपीओ के लिहाज से शानदार कहा जाएगा। बता दें, जीएमपी में हर रोज बदलाव होता है। 

आईआरईडीए आईपीओ में सरकार की कुल हिस्सेदारी इस समय 100 प्रतिशत है। जोकि आईपीओ के बाद घटकर 75 प्रतिशत हो जाएगी। बता दें, आईपीओ का साइज 2150.21 करोड़ रुपये का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular