HomeShare MarketIRCTC में सरकार बेच रही 5% हिस्सेदारी, हर शेयर की ₹680 होगी...

IRCTC में सरकार बेच रही 5% हिस्सेदारी, हर शेयर की ₹680 होगी कीमत

ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार आगामी 15 और 16 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार ने ₹680 प्रति शेयर कीमत तय की है। यह बुधवार के बंद भाव ₹733.50 की तुलना में 7% से अधिक का डिस्काउंट है।

बता दें कि वर्तमान में IRCTC में सरकार की 67.4% हिस्सेदारी है। IRCTC में हिस्सेदारी बिक्री का नया फैसला सरकार के विनिवेश लक्ष्य का हिस्सा है। केंद्र सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश के माध्यम से ₹65,000 करोड़ जुटाने का है। 

कितने शेयरों की होगी पेशकश: IRCTC ने बताया है कि ओएफएस में 4,00,00,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। ओएफएस में पेश किए जाने वाले शेयरों की संख्या फर्म की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 0.5% तक के बराबर है। वहीं, OFS के लिए एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, गोल्डमैन सैक्स और जेएम फाइनेंशियल ब्रोकर हैं। 

रिटेल निवेशकों को कब मौका: रिटेल निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल ट्रेडिंग की शुरुआत 16 दिसंबर, 2022 को सुबह 9:15 बजे होगी और उसी दिन दोपहर 3:30 बजे तक रहेगी।

कैसे थे तिमाही नतीजे: सितंबर तिमाही में IRCTC का नेट प्रॉफिट ₹226 करोड़ रहा था। वहीं, जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹245.5 करोड़ था। इस लिहाज से प्रॉफिट में 7.7% की गिरावट आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular