ऐप पर पढ़ें
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय रेलवे के इस PSU ने सीमा कुमार को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया है। इसके अलावा, कमलेश कुमार मिश्रा को IRCTC निदेशक (पर्यटन और विपणन) के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस बीच, कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी है। बीते शुक्रवार को शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। बीएसई पर शेयर 0.59 प्रतिशत गिरकर 645.50 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी को शानदार मुनाफा: IRCTC को मार्च तिमाही (Q4 FY23) में शानदार मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही IRCTC बोर्ड ने FY23 के लिए 2 रुपये के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। यह डिविडेंड फरवरी 2023 के महीने में बोर्ड द्वारा घोषित 3.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: शेयर इंडिया के रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा-शेयर पर निकट भविष्य में बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है और यह 620 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, प्रभुदास लीलाधर की वाइस-प्रेसिडेंट – टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने कहा कि हम शेयर को खरीदने और जमा करने का सुझाव देते हैं। इसे स्टॉप लॉस को 605 पर रखते हुए 727 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर-टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा कि कोई भी 700 रुपये के लक्ष्य के साथ 645-650 रुपये पर खरीदारी कर सकता है। Tips2trades के एआर रामचंद्रन के मुताबिक निकट अवधि में 604-578 रुपये तक लुढ़क सकता है। स्टॉक मार्केट टुडे के रिसर्च एनालिस्ट वीएलए अंबाला ने कहा कि हम 680 रुपये से 810 रुपये के बीच लक्ष्य देख सकते हैं। इसके लिए स्टॉप लॉस 540 रुपये पर रखा जाना चाहिए।