बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार इस साल 88 कंपनियों ने आईपीओ (IPO) के जरिया पैसा जुटाया है। इसमें में 36 कंपनियां का आईपीओ मेन बोर्ड के तहत आया है। वहीं, 52 कंपनियों का आईपीओ एसएमई सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। बता दें, 88 कंपनियों के आईपीओ में से 72 कंपनियों की आईपीओ की प्रीमियम लिस्टिंग हुई है। वहीं, 16 कंपनियां इश्यू प्राइस से भी कम दाम में लिस्ट हुई हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 कंपनियों के आईपीओ के विषम में जिन्होंने इस साल धमाकेदार अंदाज में मार्केट में डेब्यू किया है।
1- ड्रीमफोक्स सर्विसेज (Dreamfolks Services)
कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 326 रुपये था। लेकिन कंपनी 505 रुपये पर लिस्ट हुई थी। यानी जिस किसी निवेशक को आईपीओ के शेयर अलॉट हुए होंगे वह एक झटके में 55 प्रतिशत का मुनाफा कमा लिया होगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 366.50 रुपये पर बंद हुए थे।
2- इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट (Electronics Mart)
कंपनी ने शेयर बाजार में 52 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ डेब्यू किया था। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड 59 रुपये था। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 89.40 रुपये पर हुई थी। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1.49 प्रतिशत की गिरावट के 82.70 रुपये के लेवल पर आ गया है।
ये 3 पीएसयू बैंक शेयर बाजार में फिर मचा सकते हैं धमाल, एक्सपर्ट बोले – खरीद लो
3- हरिओम पाइप (Hariom Pipe)
शेयर मार्केट में हरिओम पाइप की धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइश 153 रुपये तय किया गया था। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 214 रुपये पर हुई थी। यानी कंपनी के शेयर में स्टॉक मार्केट में 40 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ डेब्यू किया था। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 6.59 प्रतिशत की गिरावट के बाद 307.40 रुपये के लेवल पर आ गए थे।
4- डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems)
शेयर मार्केट में इस कंपनी की भी लिस्टिंग शानदार तरीके से हुई है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 207 रुपये तय किया था। जबकि लिस्टिंग 286.25 रुपये पर हुई। ऐसे निवेशक जिन्होंने कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया और उन्हें शेयर अलॉट हुए, ऐसे निवेशक पहले दिन मालामाल हो गए। बता दें, अब कंपनी के शेयर का भाव 202 रुपये हो गया है।
5- हर्षा इंजीनियर्स (Harsh Engineers)
हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 330 रुपये था। जबकि कंपनी ने शेयर मार्केट में 444 रुपये पर डेब्यू किया था। यानी 35 प्रतिशत के प्रीमियम पर कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 4.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 363 रुपये पर बंद हुआ।
ये 2 ताबड़तोड़ रिटर्नद देने वाली कंपनियां बांटने जा रही है बोनस