ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: पिछले महीने के दौरान जिस एक कंपनी धमाल मचाया हुआ है वह Phantom Digital Effects है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान करीब 200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को एनएसई में कंपनी के एक शेयर की कीमत 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 455.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
सरकारी कंपनी को मिला रडार और जैमर का काम, शेयर खरीदने की मच गई होड़
क्या करती है कंपनी
Phantom Digital Effects इंडियन सिनेमा में वीएफएक्स का काम करती है। कंपनी ने बाहुबली, RRR जैसी दिग्गज फिल्मों वीएफएक्स का काम किया है। Phantom Digital Effects का हेडक्वार्टर भले ही इंडिया में हो लेकिन इसके साथ ही कंपनी अमेरिका और कनाडा में भी ऑफिस है। हाल के सालों में भारत का वीएफएक्स मार्केट बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है। 2022 तक वीएफएक्स बिजनेस का मार्केट कैप 107 अरब डॉलर का था।
6 महीने में पैसा डबल, निवेशकों को मालामाल कर रही है ये कंपनी
5 गुना रिटर्न
साल 2023 में कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 124 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने पहले Phantom Digital Effects के शेयर को खरीद कर होल्ड रखने वाले निवेशकों को 47 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। बता दें, अक्टूबर 2022 में कंपनी का आईपीओ आया था। तब प्राइस बैंड 91 से 95 रुपये था। यानी इसके आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 5 गुना रिटर्न मिल चुका है।