ऐप पर पढ़ें
Varun Beverages: स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट हमेशा अपने निवेशकों को अच्छे स्टॉक को हाई रिटर्न के लिए लम्बे समय तक के लिए होल्ड करने की सलाह देते हैं। अच्छे स्टॉक लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न के साथ-साथ बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट, डिविडेंड आदि का ऐलान भी करते रहते हैं। आज हम एक ऐसे ही स्टॉक की चर्चा करने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं वरुण बेवरेज (Varun Beverages) की। कंपनी ने पिछले कुछ सालों के दौरान 3 बार बोनस शेयर दिया है। बता दें, इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर शानदार रिटर्न मिला है।
2016 में आया था कंपनी का आईपीओ
वरुण बेवरेज लिमिटेड का आईपीओ अक्टूबर 2016 में ओपन हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440 रुपये से 445 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 33 शेयरों का है। ऐसे में एक लकी इनवेस्टर्स ने कम से कम 14685 रुपये (4445x 33) का निवेश किया था।
अरसे बाद आर है Tata Group की कंपनी का IPO, 200% फायदे की उम्मीद! जानें GMP
कंपनी ने कब-कब दिया है बोनस शेयर? (Varun Beverages Share)
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी ने लिस्टिंग के बाद से 3 बार बोनस शेयर निवेशकों के दिया है। हर बार कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों के बीच बांटने का फैसला किया है। नवंबर 2016 में लिस्ट होने के बाद वरुण बेवरेज 25 जुलाई 2019, 10 जून 2021 और 6 जून 2022 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था।
मालामाल हुए निवेशक
जिस किसी निवेशक ने कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया होगा और उन्हें शेयर अलॉट हुए होंगे तो वे आज मालामाल हो गए होंगे। वरुण बेवरेज का पोजीशनल शेयर होल्डर्स के शेयरों की संख्या बढ़कर 92 (33+16+24+36) हो गई होगी। यानी लॉन्ग टर्म के निवेशकों को शेयरों की संख्या बिना किसी निवेश के बढ़कर 109 हो गई होगी।
14 हजार का 1.50 लाख रुपये हुआ (Varun Beverages Share Price)
कंपनी के एक शेयर का प्राइस इस समय 1450 रुपये है। इस हिसाब से पोजीशनल निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर देने के बाद कुल निवेश बढ़कर 1.58 लाख (₹14,685 x ₹1,450) रुपये हो गया है। यानी पोजीशनल निवेशक मालामाल हो गए हैं।