ऐप पर पढ़ें
Stock To Buy: मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी Global Health लिमिटेड के शेयर ऑल टाइम हाई पर हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर Global Health के शेयर 3% की तेजी के साथ 524 रुपये के भाव तक गए। पिछले दो दिनों में अस्पताल कारोबार से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में 13% की तेजी आई है। बता दें कि नवंबर महीने में Global Health का आईपीओ लॉन्च हुआ था।
क्या था इश्यू प्राइस?
बीते साल 3 नवंबर को मेदांता ब्रांड की कंपनी Global Health का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 319-336 रुपये प्रति शेयर तय था। इश्यू प्राइस के मुकाबले यह शेयर 54 प्रतिशत चढ़ चुका है। 16 नवंबर, 2022 को इस कंपनी की लिस्टिंग करीब 19 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी। वहीं, 24 नवंबर को यह 487 रुपये के स्तर तक गया। हालांकि, इसके बाद कुछ महीनों तक शेयर दबाव में था।
50% सस्ते भाव पर मिल रहा अडानी का यह दिग्गज शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी खरीद कर जमा कर लें
दिसंबर तिमाही के नतीजे
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान Global Health की कुल आय 706.2 करोड़ रुपये थी। इसमें साल-दर-साल आधार पर 19.0 प्रतिशत का ग्रोथ है। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल से दिसंबर) तक कंपनी की कुल आय 21.2 प्रतिशत सालाना बढ़कर 2,027 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह, EBITDA 485.6 करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 22.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है।
1 पर 1 बोनस शेयर देने का कंपनी ने किया ऐलान, 5% चढ़ गए भाव, लगा अपर सर्किट
क्या है टारगेट प्राइस?
शानदार तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज जेफरीज इंडिया ने Global Health के शेयर टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक शेयर 630 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है। वहीं, जेएफ फाइनेंशियल ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 575 रुपये तय किया है। बता दें कि चर्चित कार्डियोवस्कुलर, कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ नरेश त्रेहन Global Health के फाउंडर हैं। मेदांता ब्रांड के तहत यह पांच शहरों में पांच अस्पतालों का संचालन करती है।