HomeShare MarketIPO हो तो ऐसा! लिस्टिंग के साथ ही तगड़ी कमाई करा गया...

IPO हो तो ऐसा! लिस्टिंग के साथ ही तगड़ी कमाई करा गया ये स्टॉक, अपर सर्किट पर शेयर

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज Earthstahl & Alloys ने धमाकेदार एंट्री की है। बीएसई में इस कंपनी की लिस्टिंग 55 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। जोकि प्राइस बैंड से 37.50% अधिक है। यानी जिस किसी निवेशक ने कंपनी के आईपीओ का सब्सक्राइब किया होगा और उन्हें शेयर अलॉट हुए होंगे वह लिस्टिंग के साथ ही मालामाल हो गए होंगे। लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। बता दें, कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 38 रुपये से 40 रुपये ही था। 

सरकारी कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

अपर सर्किट पर स्टॉक

शानदार लिस्टिंग के कुछ मिनटोंं के अंदर इस स्टॉक की मांग काफी बढ़ गई। जिस वजह से कंपनी के शेयर देखते ही देखते 57.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यानी लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत और चढ़ गया है। बता दें, यह कंपनी का अपर प्राइस बैंड यानी अपर सर्किट लेवल है। 

22 रुपये है आईपीओ का जीएमपी, 38 से 40 रुपये प्राइस बैंड, आज भी सब्सक्राइब करने का मौका 

लिस्टिंग के साथ निवेशकों को तगड़ा फायदा 

यह एसएमई आईपीओ 27 जनवरी से 31 जनवरी के दौरान ओपन हुआ था। उसके बाद ग्रे मार्केट में लगातार कंपनी का प्रदर्शन शानदार ही रहा है। तभी से अनुमान लगाया जा रहा है था कि कंपनी की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी ने अपने निवेशकों को इन उम्मीदों को तोड़ा भी नहीं। 

कंपनी के आईपीओ के विषय में – 

1- कब से कब तक खुला था आईपीओ – 27 से 31 जनवरी 2023 
2- शेयर अलॉटमेंट डेट – 3 फरवरी 2023 
3- लिस्टिंग डेट – 8 फरवरी 2023 
4- फेस वैल्यू – 10 रुपये 
5- लिस्टिंग – बीएसई एसएमई 
6- आईपीओ साइज – 12.96 करोड़ रुपये 
7- लॉट साइज – 3000 शेयर 
8- प्राइस बैंड – 38 से 40 रुपये 

RELATED ARTICLES

Most Popular