HomeShare MarketIPO हो तो ऐसा: तीन बार बोनस शेयर, ₹14685 लगाने वाले बन गए...

IPO हो तो ऐसा: तीन बार बोनस शेयर, ₹14685 लगाने वाले बन गए लखपति, आपने भी लगाया है दांव?

ऐप पर पढ़ें

Bonus share: शेयर बाजार में कमाई के कई तरीके होते हैं। कुछ लोग शेयर खरीद कर कमाई करते हैं तो कई लोग IPO पर दांव लगाते हैं। अगर आपने सही IPO पर दांव लगा लिया तो आपकी किस्मत बदल सकती है। शेयर बाजार में कई IPO ऐसे हैं जिन्होंने लिस्टेड होने के बाद निवेशकों को अलग-अलग तरीके से मालामाल किया है। ऐसा ही IPO वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) का भी साबित हुआ है। इस IPO ने ना सिर्फ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है बल्कि बोनस शेयर भी बांटे हैं।

कब आया था आईपीओ
यह मल्टीबैगर IPO अक्टूबर 2016 में ₹440 से ₹445 प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था। वरुण बेवरेजेज IPO के एक लॉट में कंपनी के 33 शेयर शामिल थे। जिन निवेशकों को एक IPO भी अलॉट हुआ तो उनके निवेश की रकम ₹14,685 (₹445 x 33) होगी। वहीं, निवेशक के पोर्टफोलियो में 33 शेयर होंगे। 

हर दिन रॉकेट की तरह बढ़ रहा ₹27 का यह सस्ता शेयर, भाव में तेजी देख BSE भी हैरान

तीन बार बांटे बोनस शेयर
लिस्टेड होने के बाद वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने तीन बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया। हर बार कंपनी ने 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की, जिसका मतलब है पात्र शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक दो शेयरों के लिए एक बोनस शेयर दिया गया। वरुण बेवरेजेज के शेयरों ने क्रमशः 25 जुलाई 2019, 10 जून 2021 और 6 जून 2022 को एक्स-बोनस कारोबार किया।

कितने हो गए शेयर
IPO वाले जिस निवेशक ने भी तीनों बार के बोनस शेयर का लाभ लिया है तो अब उसके पोर्टफोलियो में वरुण बेवरेज के शेयरों की संख्या बढ़कर 109 (33 + 16 + 24 + 36) है। 

घाटे से अब मुनाफे में आ गई यह कंपनी, रतन टाटा का है बड़ा दांव

यह है कैल्कुलेशन
IPO अलॉट होने के बाद शेयरों की संख्या: 33
पहला बोनस 1:2 रेश्यो से देने के बाद शेयरों की संख्या: 33 + (33-1)/2 = 49
दूसरा बोनस भी 1:2 रेश्यो से देने के बाद शेयरों की संख्या: 49 + (49-1)/2 = 73
तीसरा बोनस 1:2 रेश्यो से देने के बाद शेयरों की संख्या: 73 + (73-1)/2 = 109

वर्तमान में वरुण बेवरेजेज के शेयर कीमत की बात करें तो बीएसई इंडेक्स पर 1557.20 रुपये है। अब अगर IPO वाले निवेशक के निवेश की रकम और वर्तमान शेयर भाव से तुलना करें तो कुल 2,28,67,482 रुपये (₹14,685 x ₹1557.20) बनते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular