HomeShare MarketIPO हो तो अडानी ग्रुप की इस कंपनी जैसा! स्टॉक में लगा...

IPO हो तो अडानी ग्रुप की इस कंपनी जैसा! स्टॉक में लगा अपर सर्किट, निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में इस साल कई कंपनियों ने आईपीओ के जरिए पैसा जुटाया है। अडानी-विल्मल उन्ही कंपनियों में से एक है। कंपनी ने शेयर मार्केट में 8 फरवरी 2022 को डेब्यू किया था। जिस किसी को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे और उस निवेशक ने अबतक होल्ड किया होगा, उसे अबतक 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। कंपनी के निवेशकों को साल समाप्त होने से पहले एक बड़ी खुशखबरी मिली है। आज यानी सोमवार को अडानी विल्मर के शेयरों में 5 प्रतिशत की अपर सर्किट लग गया है। जिसके इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव बढ़कर 524.60 रुपये हो गया है। 

कंपनी ने शेयर मार्केट डिस्काउंट पर लिस्ट हुई थी। लिस्टिंग के वक्त कंपनी के शेयर का भाव 221 रुपये था। लेकिन उसी दिन शानदार रिकवरी के बाद अडानी विल्मर के शेयर का भाव 16 प्रतिशत तक चढ़ गया था। मौजूदा समय में यह 524 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यानी लिस्टिंग से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 137 प्रतिशत के करीब उछाल आई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये था। उस हिसाब से अबतक कंपनी के शेयरों में 127 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। 

2600 रुपये में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी ये स्मॉल कैप कंपनी

इसा साल कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन? 

इस साल अबतक अडानी विल्मर के शेयर का भाव 95 प्रतिशत तक बढ़ा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में की कीमतों में 14 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, स्टॉक मार्केट में अडानी विल्मर का 52 वीक हाई 878 रुपये है। जबकि 52 वीक लो 227 रुपये है। 

क्या करती है कंपनी? 

यह एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है। कंपनी में अडानी ग्रुप के अलावा सिंगापुर की विल्मर कंपनी कंपनी की भी हिस्सेदारी है। अडानी विल्मर Foturne ब्रांड नाम से खाद्य तेल बेचती है। इसके अलावा कंपनी आटा, चावल, चीनी से जुड़ा कारोबार भी करती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular