HomeShare MarketIPO से 90% टूटा यह शेयर, निवेशक कंगाल, एक्सपर्ट बोले-अब आएगी तेजी,...

IPO से 90% टूटा यह शेयर, निवेशक कंगाल, एक्सपर्ट बोले-अब आएगी तेजी, ₹210 पर जाएगा भाव

ऐप पर पढ़ें

नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर पिछले कुछ महीनों से दबाव में हैं। वहीं, इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज की भी अलग-अलग राय है। कुछ ब्रोकरेज इसमें तेजी का अनुमान लगा रहे हैं तो वहीं दो ब्रोकरेज को बिकवाली की आशंका है। बता दें कि गुरुवार को नायका (Nykaa) के शेयर में करीब 2 प्रतिशत तक की तेजी रही और यह 127 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

210 रुपये है फेयर वैल्यू  
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक शेयर की फेयर वैल्यू 210 रुपये लगती है। मॉर्गन स्टेनली ने शेयर की वैल्यू 188 रुपये रखी है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए 186 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। Goldman Sachs और BofA सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 175 रुपये का प्राइस तय किया है। हालांकि, जेपी मॉर्गन ने 125 रुपये और एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 120 रुपये का टारगेट तय किया है। 

ये पढ़ें-रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹485 पर जाएगा भाव, खरीदो

90 प्रतिशत टूट चुका शेयर
अगर आईपीओ प्राइस से देखें तो नायका का शेयर 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा टूट चुका है। इस शेयर की नवंबर 2021 में लिस्टिंग हुई थी। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 1125 रुपये तय किया गया था। शेयर की बाजार में जब लिस्टिंग हुई तो निवेशकों को डबल मुनाफा हुआ। शेयर की लिस्टिंग 2000 रुपये के पार हुई।

मार्च तिमाही में नुकसान
मार्च तिमाही के दौरान Nykaa के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 71.83% की गिरावट आई और यह 2.4 करोड़ रुपये रहा। राजस्व 33.75% बढ़कर 1,301 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 3 आधार अंक बढ़कर 5.4% हो गया।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular