HomeShare MarketIPO से पहले Byju's को चाहिए फंड, $250 मिलियन के लिए ये...

IPO से पहले Byju’s को चाहिए फंड, $250 मिलियन के लिए ये है प्लान

ऐप पर पढ़ें

Edtech दुनिया की सबसे बड़ी वैल्यूएबल कंपनी Byju’s फंड जुटाने की तैयारी में है। इस पूरे मसले पर नजर रखने वाले व्यक्ति के अनुसार कंपनी 250 मिलियन डॉलर का फंड कन्वर्टिबिल नोट्स के जरिए जुटाने जा रही है। बता दें, Byju’s अपनी सब्सिडियरी कंपनी आकाश को आने वाले वित्त वर्ष में मार्केट में उतार सकती है। 

Byju’s की सब्सिडियरी कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज फर्म इस फंड के लिए नोट्स जारी करेगी। जोकि कंपनी की लिस्टिंग के वक्त 20 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ शेयर में बदल जाएंगे। Byju’s से जुड़े निवेशक भी फंड प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस पूरे मसले पर Byju’s की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

74 गुना सब्सक्राइब हुआ यह आईपीओ, ग्रे मार्केट से भी गुड न्यूज 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी आईपीओ से पहले अपनी लिक्विडिटी की समस्या को निपटाना चाहती है। यह फंड जुटाने की प्रक्रिया उसी कवायद का हिस्सा है। बता दें, 3 दशक पुरानी कंपनी आकाश को Byju’s ने 2021 में 950 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। आकाश एक ट्यूटोरियल कंपनी थी। जो आईआईटी, नीट जैसे परिक्षाओं की तैयारी करवाती है। यह एक ऑफलाइन कोचिंग की चेन है। 

400 प्रतिशत का डिविडेंड देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट चेंज 

Byju’s एक घाटे में चल रही कंपनी है। लेकिन इसके प्रमोटर्स का मानना है कि इस साल के अंततक कंपनी मुनाफा बनाना शुरू कर देगी। Byju’s एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है। कोविड-19 के दौर में कंपनी ने तेजी से विस्तार किया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular