HomeShare MarketIPO से पहले फंड जुटाएगी अडानी की यह कंपनी,  यह है पूरा...

IPO से पहले फंड जुटाएगी अडानी की यह कंपनी,  यह है पूरा प्लान

ऐप पर पढ़ें

अडानी समूह की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस (NBFC) अडानी कैपिटल के आईपीओ की लॉन्चिंग की खबरों के बीच अडानी कैपिटल ने फंड जुटाने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणनीतिक और निजी इक्विटी निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। मनीकंट्रोल से एक सूत्र ने बताया कि शीर्ष निजी इक्विटी फंडों के समूह ने प्रस्तावित लेनदेन में रुचि व्यक्त की है। 

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी कैपिटल द्वारा निवेश बैंक एवेंडस कैपिटल को अधिकृत किया गया है। कंपनी निवेशकों की अपेक्षाओं के आधार पर आगे की योजना बनाएगी। आपको बता दें कि करीब 90 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी समूह के पास है और शेष प्रबंधन टीम के पास है। FY23 के अंत में अडानी कैपिटल ने 3,977 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह के एक प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया, “अडानी समूह रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों से अतिरिक्त पूंजी जुटाना चाहता है ताकि अडानी कैपिटल को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने में सक्षम बनाया जा सके।” प्रवक्ता ने आगे कहा कि अडानी समूह अडानी कैपिटल से बाहर निकलना चाहता है, यह बात निराधार है। बता दें कि अडानी कैपिटल के आईपीओ की खबरें काफी दिनों से चल रही हैं। ऐसा अनुमान है कि साल 2024 में आईपीओ लॉन्च हो जाएगा।

फंड जुटाने वाली तीसरी कंपनी: अडानी कैपिटल, फंड जुटाने वाली अडानी समूह की अकेली कंपनी नहीं है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन 8500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular