HomeShare MarketIPO से पहले कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग करेगी Flipkart, ये है पूरा प्लान

IPO से पहले कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग करेगी Flipkart, ये है पूरा प्लान

Walmart के स्वामित्व वाली Flipkart ने आईपीओ लॉन्च करने से पहले कारोबार के रीस्ट्रक्चरिंग की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी रीफर्बिश्ड सर्विस प्रोवाइडर के साथ पार्टनरशिप तलाश रही है और इस बिजनेस को चलाने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन मॉडल पर निर्भर रहने के बजाय ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है।

आपको बता दें कि रीफर्बिश्ड का मतलब उस प्रोडक्ट से होता है जो पूरी तरह से नया नहीं होता है। उस पर किसी ना किसी तरह का डिफेक्ट रहा होता है, जिसे बाद में नए की शक्ल दी जाती है। 

वजह क्या है: दरअसल, फ्लिपकार्ट को अपने प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन प्रोडक्ट या तो एक्सचेंज या बायबैक के रूप में मिलते हैं, जिन्हें आगे रीफर्बिश्ड व्यवसाय के तहत तीसरे पक्ष के विक्रेताओं के माध्यम से बेचा जाता है। हालांकि, Flipkart के माध्यम से इन्हें बेचना एक चुनौती बनता जा रहा है क्योंकि अधिकांश नए खरीदार अब इस तरह के उत्पादों को खरीदने से पहले उन्हें टच करना और चेकिंग चाहते हैं।

मार्केट रिसर्च फर्म टेकएआरसी के मुख्य विश्लेषक और संस्थापक फैसल कावूसा के मुताबिक रीफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री का 40 फीसदी ऑफलाइन होता है। उन्होंने कहा कि सेकेंड हैंड फोन को शामिल करने से ऑफलाइन बिक्री का हिस्सा 70-80 फीसदी है।

संबंधित खबरें

मार्केट रिसर्चर रेडसीर ने मई में एक रिपोर्ट में कहा था कि मार्च 2026 तक रीफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए भारतीय बाजार 11 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। फ्लिपकार्ट को Cashify , HyperXChange जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी, जो एक रीफर्बिश्ड बिजनेस चला रही हैं।

ये पढ़ें-खिलौना कारोबार के लिए मुकेश अंबानी की नई डील, इस कंपनी में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

रीफर्बिश्ड सेक्टर में Cashify और HyperXChange दोनों के पास ऑफलाइन स्टोर्स के बड़े नेटवर्क हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक Cashify के पास भारत में 90 ऑफलाइन स्टोर और आठ फ्रैंचाइज़ी स्टोर हैं, और अगले साल 100-150 और खोलने की योजना है। वहीं, HyperXChange की बात करें तो कंपनी ने 350 से अधिक स्टोर चलाया है, जिसे इस वित्तीय वर्ष में 3,500 तक विस्तारित करने की योजना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular