ऐप पर पढ़ें
Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज अपने आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में एंट्री को तैयार है। कंपनी 22 नवंबर, 2023 को अपने आईपीओ को लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने अनलिस्टेड मार्केट से शेयर ट्रेड को सस्पेंड कर दिया है। अनलिस्टेड मार्केट में सक्रिय डीलरों के मुताबिक जैसे ही कंपनी ने अपना रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ट्रांसफर पर रोक लग गई है।
डीलर्स के मुताबिक वे अनलिस्टेड मार्केट में सोमवार, 13 नवंबर से शेयर खरीदने या बेचने में सक्षम नहीं हैं। इसी दिन कंपनी ने रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। आमतौर पर अनलिस्टेड या प्री-आईपीओ शेयरों को अलॉटमेंट के दिन ट्रेडिंग से रोक दिया जाता है लेकिन टाटा टेक्नोलॉजीज एक अपवाद रहा है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम कितना: डीलरों को उम्मीद है कि टाटा टेक्नोलॉजीज का प्राइस बैंड लगभग 500-525 रुपये प्रति शेयर या 550 रुपये होगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज लगभग दो दशकों में टाटा समूह का पहला आईपीओ होगा। टाटा टेक्नोलॉजीज फिलहाल ग्रे मार्केट में 290-300 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर चल रही है। इस तरह शेयरों की लिस्टिंग 850 रुपये पर हो सकती है।
कंपनी के छमाही नतीजे: 30 सितंबर 2023 को समाप्त छमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज ने 2,587.42 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के साथ 351.90 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। इस अवधि में कंपनी का नेट ईपीएस 8.67 रुपये रहा और नेटवर्थ पर रिटर्न इस अवधि में 12.33 प्रतिशत रहा। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में पूरी तरह से 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 6,08,50,278 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 3,000-3,200 करोड़ रुपये जुटा सकती है।