HomeShare MarketIPO लेकर आ रहा यह बैंक, कब मिलेगा दांव लगाने का मौका,...

IPO लेकर आ रहा यह बैंक, कब मिलेगा दांव लगाने का मौका, जानें सबकुछ

ऐप पर पढ़ें

इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, फेडरल बैंक लिमिटेड अपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का आईपीओ लॉन्च करने के मूड में है। इसके जरिए 2,000 करोड़ रुपये ($242 मिलियन) तक जुटाने की योजना है। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फेडरल बैंक, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज में संभावित हिस्सेदारी बिक्री पर सलाहकारों के साथ काम कर रहा है। आईपीओ में फेडरल बैंक और निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के नए शेयर और मौजूदा शेयर शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में आईपीओ लॉन्च होगा।

शेयर का क्या है हाल: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को इस शेयर का भाव 126.60 रुपये था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत 0.98% गिर चुकी है। 26 मई 2022 को शेयर का भाव 82.50 रुपये था, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं, 16 मई 2023 को शेयर की कीमत 143.35 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। इस साल स्टॉक में लगभग 35.40% की तेजी रही। मार्केट कैप की बात करें तो 26,775.11 करोड़ रुपये है।

2010 में एनबीएफसी लाइसेंस प्राप्त करने के बाद फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज की देश भर में 460 से अधिक शाखाएं हैं। यह होम लोन, कॉमर्शियल लोन, गोल्ड लोन आदि मुहैया कराता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular