ऐप पर पढ़ें
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 1308.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों ने पिछले 5 महीने में इनवेस्टर्स को 93 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1328.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 625.05 रुपये है।
587 से 1300 रुपये के पार पहुंच गए शेयर
केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के आईपीओ में कंपनी के शेयर 587 रुपये पर अलॉट हुए थे। आईपीओ का प्राइस बैंड 559-587 रुपये था। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2022 को बीएसई में 775 रुपये पर लिस्ट हुए थे और कारोबार के आखिर में 690.10 रुपये पर बंद हुए। केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर 22 मई 2023 को बीएसई में 1308.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी का आईपीओ टोटल 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर मार्केट में आएंगे ₹1000 के नोट? RBI गवर्नर ने दिया यह जवाब
इस साल अब तक शेयरों ने दिया 77% का रिटर्न
केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 77 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को बीएसई में 740.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 मई 2023 को बीएसई में 1308.25 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 37 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। केन्स टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 7606 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- इस IPO को खरीदने की लगी होड़, कुछ ही घंटों में हुआ फुल
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।