ऐप पर पढ़ें
गोल्ड और गोल्ड ज्वैलरी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सेंको गोल्ड के आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो गई है। आईपीओ में जिन निवेशकों को सेंको गोल्ड (Senco Gold) के शेयर मिले, उनका पैसा दोगुना हो गया है। सेंको गोल्ड के आईपीओ का प्राइस बैंड 301-317 रुपये था। IPO में कंपनी के शेयर 317 रुपये पर मिले हैं और 13 नवंबर 2023 को कंपनी के शेयर 700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। सेंको गोल्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 786.95 रुपये है।
4 महीने में डबल हो गया लोगों का पैसा
सेंको गोल्ड (Senco Gold) के शेयर आईपीओ में 317 रुपये के दाम में मिले हैं। कंपनी के शेयर 14 जुलाई 2023 को 431 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 404.95 रुपये पर बंद हुए। इसके बाद से सेंको गोल्ड के शेयरों में सधी रफ्तार से तेजी आ रही है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2023 को दिन के कारोबार के दौरान 714 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 695.10 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ के इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयरों में 115 पर्सेंट का उछाल आ चुका है।
यह भी पढ़ें- टाटा का शेयर ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल, अगले हफ्ते खुल सकता है IPO
2 महीने में 79% चढ़ गए कंपनी के शेयर
सेंको गोल्ड (Senco Gold) के शेयरों में पिछले 2 महीने में 79 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2023 को 394.70 रुपये पर थे। सेंको गोल्ड के शेयर 13 नवंबर 2023 को 714 रुपये पर पहुंच गए हैं। सेंको गोल्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 786.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 358.25 रुपये है। सेंको गोल्ड का मार्केट कैप 5399 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी का आईपीओ टोटल 77.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को खुला था और यह 6 जुलाई तक ओपन रहा है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 405 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- 369% चढ़ने के बाद एनर्जी कंपनी को झटका, बेच दिए गए 13.36 करोड़ शेयर