HomeShare MarketIPO में 30 रुपये था भाव, 6 दिन में ही 75 रुपये...

IPO में 30 रुपये था भाव, 6 दिन में ही 75 रुपये के पार जा पहुंचा शेयर

ऐप पर पढ़ें

कॉस्ट्यूम और फैशन ज्वैलरी का रिटेल बिजनेस करने वाली कंपनी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर धमाल मचा रहे हैं। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) का हाल में ही IPO आया है। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस 30 रुपये था। कंपनी के शेयर BSE SME एक्सचेंज में 20 दिसंबर को 57 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 59.85 रुपये पर पहुंच गए। लिस्टिंग के बाद से लगातार कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। 

लगातार अपर सर्किट पर हैं कंपनी के शेयर 
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर 2022 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज में 59.85 रुपये के स्तर पर थे। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर 27 दिसंबर 2022 को 76.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 57 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 73.3 करोड़ रुपये है। IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 73% रह गई है। 

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, 18% की उछाल

IPO में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर हुए मालामाल
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के IPO में शेयरों का प्राइस 30 रुपये था। रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। 1 लॉट में 4000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स का इनवेस्टमेंट 1.2 लाख रुपये का था। अगर किसी इनवेस्टर ने कंपनी के आईपीओ में 1.20 लाख रुपये लगाए होते और उन्हें शेयरों का अलॉटमेंट हुआ होता तो मौजूदा समय में 1.20 लाख रुपये बढ़कर 3.04 लाख रुपये हो गए होते।  

यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर मिलने के बाद निवेशकों के 1 लाख रुपये बन गए 2.20 करोड़ रुपये 

करीब 231 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) का आईपीओ टोटल 230.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 248.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी को 110.53 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की टोटल इनकम 593.94 लाख रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 0.35 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था और कंपनी की टोटल इनकम 0.63 लाख रुपये थी।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular