ऐप पर पढ़ें
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी साएंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयरों में इनवेस्टर्स को तगड़ा फायदा हुआ है। साएंट डीएलएम के शेयर 10 जुलाई 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के साथ ही पिछले 3 दिन में साएंट डीएलएम के शेयरों ने इनवेस्टर्स को करीब 100 पर्सेंट का रिटर्न दे दिया है। यानी, कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने वाले इनवेस्टर्स को पैसा 3 दिन में ही दोगुना हो गया है।
265 रुपये से 547 तक पहुंच गए कंपनी के शेयर
साएंट डीएलएम (Cyient DLM) के आईपीओ में कंपनी के शेयर 265 रुपये पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर 10 जुलाई को बीएसई में 51 पर्सेंट के फायदे के साथ 401 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद से ही साएंट डीएलएम के शेयरों में तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयर बुधवार 12 जुलाई को 9 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 547 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल है। कंपनी का मार्केट कैप 4204 करोड़ रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें- सरकार का एक फैसला और तहस नहस हो गया यह शेयर, सीधे 28% गिर गया भाव
71 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
साएंट डीएलएम (Cyient DLM) का आईपीओ टोटल 71.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 52.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 47.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 95.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 92.84 पर्सेंट थी, जो कि अब 66.68 पर्सेंट रह गई है। कंपनी का आईपीओ 27 जून 2023 को ओपन हुआ था और यह 30 जून 2023 तक खुला रहा।
यह भी पढ़ें- ड्रोन कंपनी को मिला 340 करोड़ का ऑर्डर, 2 दिन में 33% चढ़ गए शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।