HomeShare MarketIPO में 102 रुपये में मिला शेयर, 2 साल में 1.22 लाख...

IPO में 102 रुपये में मिला शेयर, 2 साल में 1.22 लाख के बने 24 लाख रुपये

ऐप पर पढ़ें

स्मॉलकैप कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने जोरदार वापसी की है। 52 हफ्ते के लो लेवल 511.95 रुपये तक पहुंचने के बाद ईकेआई एनर्जी (EKI Energy Services) के शेयर लगातार 2 दिन से अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 688.20 रुपये पर पहुंच गए। ईकेआई एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2964 रुपये है। कुछ दिन पहले ही कंपनी के शेयरों में करीब 50 पर्सेंट तक की गिरावट देखने को मिली है।   

कंपनी के शेयरों ने इस तरह 1.22 लाख के बनाए 24 लाख
ईकेआई एनर्जी का आईपीओ 24 मार्च से 26 मार्च 2021 के बीच आया था। IPO का प्राइस बैंड 100-102 रुपये रखा गया। कंपनी के शेयर 102 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। 1 लॉट में 1200 शेयर थे। यानी, इनवेस्टर्स को कुल 122400 रुपये आईपीओ में लगाने पड़े। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने जुलाई 2022 को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए हैं। जिन इनवेस्टर्स को आईपीओ में 1200 शेयर अलॉट हुए। बोनस मिलने के बाद उनके पास टोटल 3600 शेयर हो गए। कंपनी के शेयर सोमवार को 688.20 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने आईपीओ में 1,22,400 रुपये लगाए होते तो बोनस शेयर मिलने के बाद मौजूदा समय में उसकी वैल्यू 24.77 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- 15% चढ़ा ये शेयर, 3 महीने पहले आया था IPO, लिस्टिंग पर किया था मालामाल

शुरुआत से लेकर अब तक 1600% का रिटर्न
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक करीब 1600 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 67 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में ईकेआई एनर्जी के शेयर 56 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप करीब 1893 करोड़ रुपये है। कंपनी कॉर्बन क्रेडिट, एसेट मैनेजमेंट, कॉर्बन फुटप्रिंट मैनेजमेंट, सस्टेनबिलिटी ऑडिट्स और क्वॉलिटी कंट्रोल्स के लिए ट्रेनिंग देती है। 

यह भी पढ़ें- इस बैंक शेयर में 4 महीने में दोगुना हुआ पैसा, अब 55 रुपये तक टारगेट

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular