ऐप पर पढ़ें
सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया के शेयर धमाल मचा रहे हैं। कंपनी के शेयर 13 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 226.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी का आईपीओ अभी ढाई महीने पहले ही आया है और बाजार में उतरने के बाद से कंपनी के शेयर 110 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।
IPO में 99 रुपये में मिले कंपनी के शेयर
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) का आईपीओ 94-99 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। कंपनी के शेयर 99 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2023 को 163.30 रुपये पर लिस्ट हुए। अब विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया के शेयर 16 नवंबर 2023 को 226.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 144 रुपये है। कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त 2023 को ओपन हुआ था और यह 28 अगस्त तक खुला रहा।
यह भी पढ़ें- एक महीने में 121% की तूफानी तेजी, रॉकेट सा उड़ रहा यह डिफेंस शेयर
87 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) का आईपीओ टोटल 87.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 32.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 111.03 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 171.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 12.97 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे।
यह भी पढ़ें- ₹180 तक जाएगा डिविडेंड देने जा रहे है स्टॉक का भाव, आज 8% चढ़ा दाम