HomeShare MarketIPO में दांव लगाने वालों को कल होगा तगड़ा मुनाफा! जबरदस्त लिस्टिंग...

IPO में दांव लगाने वालों को कल होगा तगड़ा मुनाफा! जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद, ₹55 का फायदा

ऐप पर पढ़ें

Dharmaj Crop Guard IPO: धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हो सकती है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 55 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि निवेशकों द्वारा इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। धर्मज क्रॉप गार्ड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 35.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था।  ₹250 करोड़ के इश्यू में  80,12,990 शेयरों के मुकाबले 28,43,51,820 शेयरों के लिए बोलियां आई थी।

प्राइस बैंड ₹216-237 प्रति शेयर तय
धर्मज क्रॉप के आईपीओ में ₹216 करोड़ तक का एक फ्रेश इश्यू  शामिल है। 14,83,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था। इसका प्राइस बैंड ₹216-237 प्रति शेयर तय किया गया था। यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह शेयर 292 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- वाइन बनाने वाली बड़ी कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹340-357, 14 दिसंबर तक मौका, ₹70 पर GMP

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि धर्मराज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग 20% प्रीमियम पर लिस्टिंग का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि धर्मज क्रॉप का इश्यू प्राइस अधिकांश लिस्टेड कम्पिटिटर की तुलना में कम है और कंपनी ने रेवेन्यू और लाभ दोनों में लगातार वृद्धि दर्ज की है। कठिन माहौल में प्रॉफिट मार्जिन भी लगातार बढ़ रहा है और हमने आईपीओ के लिए हेल्दी सब्सक्रिप्शन आंकड़े देखे हैं, इसलिए हम ग्रे मार्केट में अच्छी मांग देख रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular