ऐप पर पढ़ें
अबान ग्रुप (Aban Group) की फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Aban Holdings ने इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 256-270 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें कि यह इश्यू 12 दिसंबर को लॉन्च होगा जबकि दांव लगाने का आखिरी दिन 15 दिसंबर है।
पढ़ें आईपीओ की डिटेल
Aban Holdings के आईपीओ में 38 लाख फ्रेश इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम के 80 करोड़ रुपये तक का निवेश इसकी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी-Aban फाइनेंस में होगा। इसके साथ ही अन्य रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए किया जाएगा।
वहीं, ऑफर फॉर सेल से मिलने वाली रकम शेयरधारकों को दी जाएगी। कंपनी के प्रमोटर अभिषेक बंसल, सेलिंग शेयरहोल्डर हैं। बता दें कि आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज ऑफर का रजिस्ट्रार है।
यह भी पढ़ें- IPO में दांव लगाने वालों को कल होगा तगड़ा मुनाफा! जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद, ₹55 का फायदा
कंपनी की क्या है स्थिति
Aban Holdings को अप्रैल से अगस्त के बीच ₹29.74 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। वहीं, रेवेन्यू की बात करें तो ₹284.9 करोड़ था। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का मुनाफा ₹61.97 करोड़ था और रेवेन्यू ₹638.63 करोड़ रहा।