ऐप पर पढ़ें
स्मॉल कैप कंपनी SecUR क्रेडेंशियल्स लिमिटेड ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने बैठक में 3:1 बोनस शेयरों की घोषणा की है। इसका मतलब ये हुआ कि हर 3 शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर बांटा जाएगा। इसके लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि भी तय की गई है। कंपनी ने सोमवार, 26 दिसंबर, 2022 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है।
52 वीक के हाई पर शेयर भाव: SecUR क्रेडेंशियल्स लिमिटेड का शेयर भाव 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 126.95 रुपये रहा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर का भाव 6.59% बढ़ा है। कारोबार के दौरान इस शेयर ने 130 रुपये के भाव को टच किया, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। इसका मार्केट कैप 130 करोड़ रुपये है।
साल दर दिन आधार पर शेयर ने 2022 में अब तक 72.18% रिटर्न दिया है। बता दें कि SecUR क्रेडेंशियल्स लिमिटेड स्मॉल-कैप कंपनी है जो कई व्यवसायों में काम करती है। यह कंपनी बैकग्राउंड स्क्रीनिंग और ड्यू डिलिजेंस सेवाएं देती है।
2017 में आया था आईपीओ: आपको बता दें कि SecUR क्रेडेंशियल्स लिमिटेड का आईपीओ नवंबर 2017 में लॉन्च हुआ था। आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹205 प्रति शेयर तय किया गया था। वर्तमान कीमत के हिसाब से देखें तो शेयर के भाव में 75 रुपये की गिरावट आई है।