HomeShare MarketIPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, अभी से ₹115 प्रीमियम पर...

IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, अभी से ₹115 प्रीमियम पर भाव, कल पैसे लगाने का आखिरी मौका

ऐप पर पढ़ें

Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड आईपीओ बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन यानी  बुधवार को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया। इस इश्यू को रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) से मजबूत रिस्पॉन्स मिली है। बता दें कि कंपनी अपने इश्यू के जरिए ₹405 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य बैंड ₹301 से ₹317 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। सेनको गोल्ड आईपीओ का  जीएमपी ₹115 पर उपलब्ध है। इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी के शेयर 432 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी आईपीओ पहले ही दिन निवेशकों को बंपर मुनाफा करा सकता है। 

किस कैटेगरी में कैसा रिस्पॉन्स
ज्वेलरी ब्रांड सेनको गोल्ड लिमिटेड के आईपीओ को अब तक कुल मिलाकर 1.25 गुना सब्सक्राइब किया गया। ऑफर पर 94.18 लाख शेयरों की तुलना में 1.12 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं  हैं। 5 जुलाई को सुबह 11:20 बजे तक आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 1.98 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 1.23 गुना सब्सक्राइब  किया गया। योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) हिस्से को अभी तक कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर के लिए इस कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट

IPO की डिटेल 
सेनको गोल्ड आईपीओ मंगलवार 4 जुलाई को खुला था। निवेशक इस इश्यू में 6 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी की योजना इस  इश्यू  से ₹405 करोड़ जुटाने की है। इसमें से उसने आईपीओ से पहले ही 21 एंकर निवेशकों से ₹121.50 करोड़ जुटा लिए हैं। एंकर बुक में निप्पॉन एमएफ, व्हाइट ओक, ज्यूपिटर एसेट मैनेजमेंट, बंधन एमएफ, 3पी इंडिया इक्विटी फंड (प्रशांत जैन के स्वामित्व वाला फंड – फंड द्वारा पहला आईपीओ निवेश), मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, सुंदरम एमएफ, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ जैसे प्रमुख निवेशक शामिल थे। 

₹125 पर आया था IPO, आज ₹10,000  के पार चला गया भाव, कंपनी के इस फैसले का असर!

क्या इस इश्यू में दांव लगाना चाहिए
अधिकतर  एनालिस्ट ने इसके मजबूत ब्रांड नाम, बेहतर फाइनेंस  प्रदर्शन और ज्वेलरी  इंडस्ट्री  में अपेक्षित विकास दर से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। साथ  ही  और अन ऑर्गेनाइज्ड से ऑर्गेनाइज सेक्टर में स्ट्रक्चरल   बदलाव कंपनी को मुनाफा मिल सकता है। ऐसे में इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी गई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular