ऐप पर पढ़ें
साल 2021 के सफल आईपीओ में लैटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent view) भी शामिल है। इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया था। हालांकि, बीते एक साल से इस शेयर में सुस्ती है। अब तिमाही नतीजों के बाद शेयर एक बार फिर बुरी तरह टूट गया है।
कैसे हैं तिमाही नतीजे: लैटेंट व्यू एनालिटिक्स द्वारा मार्च तिमाही के दौरान कमजोर आय की जानकारी दी गई है। तिमाही के दौरान परिचालन लाभ 3 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) गिरकर 141.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा लगभग 30 प्रतिशत गिरकर 30.1 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा मार्जिन भी तिमाही आधार पर 29.5 फीसदी से घटकर 21.4 फीसदी रह गया। वहीं नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 35 प्रतिशत घटकर 34.2 करोड़ रुपये रह गया। नेट प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो यह 31.3 प्रतिशत से घटकर 21.9 प्रतिशत रह गया।
हालांकि, पूरे वित्त वर्ष (FY23) में लैटेंट व्यू का राजस्व 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 538.8 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर था। वहीं, कुल आय 38.6 प्रतिशत बढ़कर 594.5 करोड़ रुपये हो गई और एबिटा 19 प्रतिशत चढ़कर 145.1 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो 155.4 करोड़ रुपये रहा।
शेयर धड़ाम: ट्रेडिंग के दौरान लैटेंट व्यू का शेयर भाव करीब 11 प्रतिशत लुढ़क कर 330 रुपये से नीचे चला गया। इस शेयर का 52 वीक लो 305.25 रुपये है। यह शेयर बीते एक साल से निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दे रहा है। बता दें कि साल 2021 में लिस्टिंग के पहले दिन कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 197 रुपये पर 150 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था।