HomeShare MarketIPO ने दिया झटका: लिस्ट होते ही शेयर को बेचने की मच...

IPO ने दिया झटका: लिस्ट होते ही शेयर को बेचने की मच गई होड़, ₹72 पर आया भाव, निवेशक मायूस

ऐप पर पढ़ें

Baba Food Processing IPO listing: बाबा फूड प्रोसेसिंग का आईपीओ लिस्ट हो गया है। कंपनी के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग हो गई। एनएसई एसएमई पर बाबा फूड प्रोसेसिंग के शेयरों की ₹76 के इश्यू प्राइस पर फ्लैट लिस्टिंग हुई है। फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयरों में 3% से अधिक की गिरावट आई। इंट्रा डे में इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह 72 रुपये पर आ गया। 

क्या है डिटेल
बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹72 से ₹76 के बीच तय किया गया था। बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ लॉट साइज यह है कि निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयरों में बोली लगा सकते थे। बाबा फूड प्रोसेसिंग कृषि खाद्य पदार्थों का उत्पादन करता है। कंपनी, ने खुद को थोक और ब्रांडेड उपभोक्ता खाद्य श्रेणियों दोनों में स्थापित किया है। कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स जैसे कि तंदूरी आटा, होल व्हीट आटा (गेहूं का आटा) और सूजी का आटा (सूजी) का प्रोडक्शन किया जाता है। 

सहारा के निवेशकों के 25 हजार करोड़ फंसे, अब आगे क्या होगा, हो रहा मंथन

बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ की कीमत ₹33 करोड़ की है। यह पूरी तरह से 4,342,105 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) कंपोनेंट्स नहीं था। बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, और इश्यू का रजिस्ट्रार मास सर्विसेज लिमिटेड है। निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स बाबा फ़ूड प्रोसेसिंग का बाज़ार निर्माता है।


 

RELATED ARTICLES

Most Popular