ऐप पर पढ़ें
Stock to buy: फाइनेंस सर्विस कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने एथनिक वियर फर्म पर कवरेज शुरू करने के बाद शुक्रवार को वेदांत फैशन (vedanta fashion) के शेयर फोकस में रहेंगे। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले दिनों में यह शेयर 1,400 रुपये तक जा सकता है। ऐसे में दांव लगाने पर 27% का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि बुधवार को यह स्टॉक 0.55% बढ़कर 1099.65 रुपये पर बंद हुआ। गुरुवार को राम नवमी के चलते मार्केट बंद था।
कंपनी के शेयरों का हाल
वेदांत फैशन के शेयरों में एक साल में 17.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से 17.21 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई पर वेदांत फैशन का मार्केट कैप 26,844 करोड़ रुपये रहा। स्टॉक ने 30 मार्च, 2022 को 52-वीक के निचले स्तर 898.95 रुपये और 6 अक्टूबर 2022 को 1501 रुपये के 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। तकनीकी के संदर्भ में वेदांत फैशन स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.2 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में ट्रेड कर रहा है और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में। स्टॉक में 0.8 का बीटा है, जो एक वर्ष में कम अस्थिरता दर्शाता है। वेदांत फैशन का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है।
400 दिन की FD पर 7.60% तक का ब्याज, कल खत्म हो रही SBI की यह खास स्कीम, निवेश का आखिरी मौका
क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल ने शेयरों में तेजी के चार प्रमुख कारण गिनाए हैं। ये हैं-
1. डेटा-संचालित निर्णय लेने के साथ मजबूत डिजाइन क्षमताएं।
2. तकनीक संचालित सप्लाई चेन और auto replenishment मॉडल
3. एक्सक्लूसिव वेंडर सिस्टम
4. फ्रेंचाइजी आधारित ईबीओ विस्तार ने इसके कारोबार को बढ़ाने और बेहतर मार्जिन हासिल करने में मदद की है।
1 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, हुआ ऐलान
2022 में आया था IPO
वेदांत फैशन का IPO पिछले साल आया था। कंपनी के शेयर बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस से 8.08% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसने बीएसई पर 936 रुपये पर अपनी शुरुआत की थी। एनएसई पर शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस से 7.97 फीसदी ऊपर 935 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका आईपीओ प्राइस 866 रुपये था।