Data Patterns Share: डेटा पैटर्न (इंडिया) के शेयरों (Data Patterns (India) Ltd) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। यह डिफेंस स्टॉक मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,400 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी का दस महीने पहले ही आईपीओ आया था। डेटा पैटर्न (इंडिया) के शेयरों की लिस्टिंग 24 दिसंबर, 2021 को शेयर बाजार में हुई थी। बता दें कि कंपनी का इश्यू 13 दिसंबर को खुल कर 16 दिसंबर को बंद हुआ था।
तीन महीने में 95% तक की तेजी
पिछले तीन महीनों में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 8 प्रतिशत की तेजी के इस स्टॉक में 95 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। पिछले कुछ महीनों में तेज रैली के बाद, कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर इसके इश्यू प्राइस 585 रुपये प्रति शेयर से 139 प्रतिशत चढ़ गए।
यह भी पढ़ें- अडानी ने खरीदी यह कंपनी, अब घाटे में आई, सितंबर तिमाही में हुआ ₹91 करोड़ का नुकसान
कंपनी का कारोबार
Data Patterns एक इंटिग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, मैकेनिकल, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप के डिजाइन, डिवलपमेंट के साथ टेस्टिंग, वैलिडेशन और वेरिफिकेशन का काम भी करती है।